
किसी समय की बात है, एक शिकारी ने चिड़ियों को पकड़ने वाला एक अद्भुत कुत्ता खरीदा। उस कुत्ते की ख़ास बात यह थी कि वह पानी पर भी चल सकता था।
शिकारी वह कुत्ता अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था। उसे इस बात की बड़ी खुशी थी कि वह अपने दोस्तों को यह काबिले-गौर चीज दिखा पाएगा।
उसने अपने एक दोस्त को चिड़िया का शिकार देखने के लिए बुलाया। कुछ देर में उन्होंने कई चिड़ियाओं को बंदूक से मार गिराया। उसके बाद उस आदमी ने कुत्ते को उन चिड़ियाओं को लाने का हुक्म दिया।
कुत्ता चिडियों को लाने के लिए दौड़ पड़ा। उस आदमी को उम्मीद थी कि उसका दोस्त कुत्ते के बारे में कुछ कहेगा, या उसकी तारीफ करेगा.. लेकिन उसका दोस्त कुछ नहीं बोला।
घर लौटते समय उसने अपने दोस्त से पूछा कि क्या उसने कुत्ते में कोई खास बात देखी।
दोस्त ने जवाब दिया.. हाँ, मैंने उसमें एक खास बात देखी... तुम्हारा कुत्ता तैर नहीं सकता!!
No comments:
Post a Comment