
अब्राहम लिंकन की मोटिवेशन वाली बातें, हिंदी में:
1. भविष्य के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि यह एक समय में एक ही दिन आता है।
2. मेरे पास कभी कोई नीति नहीं थी, मैंने सिर्फ हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है।
3. मैं धीमी गति का चालक हूँ, लेकिन मैं कभी पीछे नहीं चलता।
4. मुझे एक पेड़ काटने के लिए 6 घंटे दो, उसमे से पहले चार घंटे में मैं कुल्हाड़ी की तेज धार करूँगा।
5. जब आपको मान्यता नहीं दी जाती है तो चिंता न करें, मान्यता के योग्य होने के लिए प्रयास करें।
6. आप आज को नष्ट करके कल की जिम्मेदारी से नही बच सकते।
7. सुनिश्चित करें कि आप अपने पैरों को सही जगह पर रखें, और फिर दृढ़तापूर्वक खड़े हो जायें।
8. कल के लिए कुछ मत छोड़ो, जिसे आज किया जा सकता है, आज ही कर लो।
9. यदि कोई ऐसा है जो अच्छा कर सकता है, तो मैं कहता हूँ उसे ऐसा करने दो, उसे एक मौका दो।
10. लगभग सारे शख्स परेशानियों का सामना कर सकते हैं, लेकिन यदि आप किसी शख्स के चरित्र का पता लगाना चाहते हैं तो उसे सत्ता सौंप दें।
11. ज्यादातर लोग खुश है क्युकि वे अपने दिमाग को खुश बनाते हैं।
12. इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि सिर्फ आपका संकल्प ही आपकी सफलता के लिए मायने रखता है, कोई और चीज नहीं।
13. किसी भी शख्स के पास इतनी अच्छी याददाश्त नहीं होती कि वह अच्छा झूठा बन सके।
14. जिंदगी के अंत में साल मायने नहीं रखते, बल्कि उन बिताए गए सालों की जिंदादिली मायने रखती है।
15. आप आने वाले कल की जिम्मेदारियों से भागने के चक्कर में आज से मुंह नहीं मोड़ सकते।
16. आप चाहे जो भी करना चाहें, उसमें बेहतर करें।
17. जब कुछ लोग सफलता हासिल कर लेते हैं तो यह सबूत है कि आप भी सफल हो सकते हैं।
18. कोई भी शख्स इतना अच्छा नहीं हो सकता कि वह दूसरों पर बिना उनकी मर्जी के राज कर सके।
19. क्या मैं अपने दुश्मनों को तब तबाह नहीं करता जब मैं उन्हें अपना दोस्त बनाता हूं?
20. दोस्त तो वही होता है जिसके वही दुश्मन हों जो आपके हैं।
21. जब मैं अच्छा करता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं, और जब मैं बुरा करता हूं तो बुरा महसूस करता हूं, यही मेरा धर्म है।
22. मुझे नहीं पता कि मेरे दादा कौन थे, लेकिन मैं जानना चाहता हूँ कि उनका पोता क्या होगा। आपको खुद का बढ़ना देखना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके दादा कितने लंबे थे।
No comments:
Post a Comment