संजय साेलंकी का ब्लाग

साधुओं का फैसला






एक औरत अपने घर से निकली, उसने घर के सामने तीन साधुओं को बैठे देखा..
लेकिन वह उन्हें पहचान नही पायी।

उसने कहा, मैं आप लोगों को नहीं पहचानती, बताइए क्या काम है?

हमें भोजन करना है! साधुओं ने कहा।

ठीक है ! कृपया मेरे घर में पधारिये और भोजन ग्रहण कीजिये।

क्या तुम्हारा पति घर में है? एक साधु ने प्रश्न किया।

नहीं, वह कुछ देर के लिए बाहर गए हैं। औरत ने उत्तर दिया।

तब हम अन्दर नहीं आ सकते, तीनो एक साथ बोले।

थोड़ी देर में पति घर वापस आ गया, उसे साधुओं के बारे में पता चला तो उसने तुरंत अपनी पत्नी से उन्हें पुन: आमंत्रित करने के लिए कहा। औरत ने ऐसा ही किया, वह साधुओं के समक्ष गयी और बोली.. जी, अब मेरे पति वापस आ गए हैं, कृपया आप लोग घर में प्रवेश करिए!

हम किसी घर में एक साथ प्रवेश नहीं करते। साधुओं ने स्त्री को बताया।

ऐसा क्यों है? औरत ने अचरज से पूछा।

जवाब में मध्य में खड़े साधु ने बोला, पुत्री मेरी दायीं तरफ खड़े साधू का नाम ‘धन’ और बायीं तरफ खड़े साधू का नाम ‘सफलता’ है, और मेरा नाम ‘प्रेम’ है।
अब जाओ और अपने पति से विचार-विमर्श कर के बताओ की तुम हम तीनो में से किसे बुलाना चाहती हो।

औरत अन्दर गयी और अपने पति से सारी बात बता दी। पति बेहद खुश हो गया। वाह, आनंद आ गया, चलो जल्दी से ‘धन’ को बुला लेते हैं, उसके आने से हमारा घर धन-दौलत से भर जाएगा, और फिर कभी पैसो की कमी नहीं होगी।
औरत बोली, क्यों न हम सफलता को बुला लें, उसके आने से हम जो करेंगे वो सही होगा, और हम देखते-देखते धन-दौलत के मालिक भी बन जायेंगे।

हम्म, तुम्हारी बात भी सही है, पर इसमें मेहनत करनी पड़ेगी, मुझे तो लगता ही धन को ही बुला लेते हैं.. पति बोला!

थोड़ी देर उनकी बहस चलती रही पर वो किसी निश्चय पर नहीं पहुँच पाए, और अंतत: निश्चय किया कि वह साधुओं से यह कहेंगे कि धन और सफलता में जो आना चाहे आ जाये।

औरत झट से बाहर गयी और उसने यह आग्रह साधुओं के सामने दोहरा दिया।

उसकी बात सुनकर साधुओं ने एक दूसरे की तरफ देखा और बिना कुछ कहे घर से दूर जाने लगे।

अरे! आप लोग इस तरह वापस क्यों जा रहे हैं? औरत ने उन्हें रोकते हुए पूछा।

"पुत्री, दरअसल हम तीनो साधू इसी तरह द्वार-द्वार जाते हैं, और हर घर में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, जो व्यक्ति लालच में आकर धन या सफलता को बुलाता है हम वहां से लौट जाते हैं, और जो अपने घर में प्रेम का वास चाहता है उसके यहाँ बारी- बारी से हम दोनों भी प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए इतना याद रखना कि जहाँ प्रेम है वहां धन और सफलता की कमी नहीं होती!”
...........ऐसा कहते हुए धन और सफलता नामक साधुओं ने अपनी बात पूर्ण की!
Share:

No comments:

Post a Comment

Popular Post

Thank you for your visit. Keep coming back!

मेरे बारे में

My photo
एक सीधा-सादा इंसान! घोर पारिवारिक! घुमक्कड़! चाय प्रेमी! सिनेमाई नशेड़ी! माइक्रो-फिक्शन लेखक!

संपर्क करें



Search This Blog

Blog Archive

Thank you for your visit. Keep coming back!

Categories

Popular Posts

Blog Archive

Recent Posts