संजय साेलंकी का ब्लाग

Bill Gates Quotes in Hindi : बिल गेट्स के विचार






Bill Gates का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका में हुआ। उन्होंने अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर Microsoft की स्थापना की जो की आगे चलकर विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंपनी बनी और बिल गेट्स बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी।
और उन्हें अमीर बनाने में सबसे बड़ा योगदान उनकी आदतों का ही रहा है। वैसे तो हम सभी इस दुनिया में एक सफ़ल जीवन जीने के लिए आये हैं, मगर हमारी आदतें हमें सफलता की और ले जाती है, और हमारी आदतें ही असफलता की ओर भी...

हम यहाँ Bill Gates की कुछ ऐसी आदतों के विषय में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर वे एक successful person बने!

1. शिकायती ना बने - बिल गेट्स जानते थे कि ज़िंदगी हमेशा अनुकूल नहीं होती, अतः वे इसकी शिकायत करने की बजाए इसकी आदत डालने की बात करते है। so stop complaining!

2. सीखतें रहें - बिल गेट्स हमेशा कुछ सीखते रहते है, बिल Harvard university की पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाले व्यक्ति के रूप में famous है। इसके बावजूद बिल पढ़ना और नई-नई चीजों को जानना बहुत पसंद करते है। कॉलेज के दिनों में तो वे कभी-कभी उन कक्षाओं में जा बैठते थे जिनका उनकी पढ़ाई से कोई लेना-देना नहीं होता था! Steve Jobs भी ऐसे ही थे। अतः कह सकते है कि सफ़ल व्यक्तियों की आदतें भी मिलती जुलती होती है। so keep learning!

3. पढ़ते रहे: हर कामयाब इंसान की तरह बिल गेट्स भी किताबें पढ़ना पसंद करते है। वे सब कुछ पढ़ते है। कभी-कभी तो हमेशा पढ़ते ही रहते है। वे सभी प्रकार कि किताबों को पसंद करते हैं। चाहे वो Encyclopedia हो या Science Fiction हो या कोई और किताब। उनका पढ़ने का जज़्बा आज भी उनमें जारी है। so keep reading!

4. समय का उचित प्रबंधन करें: Time management ज़िंदगी मे सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए हर काम को तय वक़्त में करने की आदत डाल लेनी चाहिए। हमारा जीवन सेमेस्टर में नहीं बंटा हैं और दूसरा इसमें छुट्टियाँ भी नहीं होती। अतः बेहतर हैं हर काम समय पर करें।

5. एकाग्रचित्त रहे: बिल गेट्स हमेशा अपने काम मे concentrate करते है। लेकिन हम लोगों का ध्यान बहुत जल्दी भटकता हैं। जिसके कारण हम किसी एक काम पर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और आज कि दुनिया तो मल्टीटास्किंग की हो गई है। लोग एक साथ अनेक कामों को करते हैं। लेकिन बिल गेट्स किसी एक काम पर पूरी तरह focus होकर काम करने के लिए कहते है।

अतः बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतें अपनाते जाए.. और जैसा बिल हमेशा कहा करते है...
कहानी जहाँ खत्म होती है, जीवन वहीं से शुरू होता है..!!
Share:

No comments:

Post a Comment

Popular Post

Thank you for your visit. Keep coming back!

मेरे बारे में

My photo
एक सीधा-सादा इंसान! घोर पारिवारिक! घुमक्कड़! चाय प्रेमी! सिनेमाई नशेड़ी! माइक्रो-फिक्शन लेखक!

संपर्क करें



Search This Blog

Blog Archive

Thank you for your visit. Keep coming back!

Categories

Popular Posts

Blog Archive

Recent Posts